जीत का जश्न मनाएगी कांग्रेस, जनता को संबोधित करेंगी प्रियंका

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है... महाराष्ट्र में अजित पवार की नाराजगी के बाद अब एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की भी नाराजगी सामने आ रही है... शिंदे गुट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे 7 सांसद है... फिर भी एक सांसद को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मिली जीत का जश्न मनाया जाएगा… इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी… यह जानकारी अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दी… शर्मा ने कहा कि कल आभार समारोह है…. अमेठी और रायबरेली के कार्यकर्ता दोनों इकट्ठे होंगे…. पहले यह कार्यक्रम फुरसतगंज में होना था… लेकिन अब कार्यक्रम भुएगंज में होगा…. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगी… और कार्यक्रम को संबोधित करेंगी…. और उन्होंने कहा कि हम सभी में बहुत उत्साह है… पार्टी विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर भी काम करेगी…. शर्मा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर बीजेपी की सरकार नहीं बननी चाहिए थी…. चार सौ पार का नारा उनका उलटा पड़ गया….. बीजेपी अब बैसाखियों पर टिकी हुई है…. अब जो है भगवान राम ने इनको सजा दे दी है….

2… दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट के लिए दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ बैठक की…. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बैठक की जानकारी दी… और कहा कि एलजी ने आश्वासन दिया कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए हरियाणा सरकार से बात करेंगे…. वहीं वजीराबाद बैराज में जल स्तर गिर गया है…. और मुनक नहर को कम पानी मिल रहा है…. हमने मुनक नहर में कम पानी छोड़े जाने के संबंध में एलजी से हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया है… बता दें कि दिल्ली में 7 जल उपचार संयंत्र इस पर निर्भर हैं…. और एलजी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे… एलजी ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक एकल प्रभारी अधिकारी नियुक्त करेंगे कि दिल्ली जल बोर्ड में प्रशासनिक कार्य पर्याप्त रूप से किया जाए…

3… दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय राय ने वाराणसी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बातचीत की…. इस दौरान अजय राय ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा… और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो वाराणसी की जनता से वादा किया उसको पूरा नहीं किया…. मोदी जी ने सारा काम गुजरात की जनता के लिए किया…. और उन्होंने कहा कि जितने भी ठेके हैंररर सारे काम अपने गुजरात के भाईयों को दे रखे हैं…

4… नवनिर्वाचित सांसद और एनसीपी-एससीपी नेता सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले की निंदा की… और उन्होंने इस हमले को सरकार की खुफिया टीम की विफलता करार दिया…. और कहा कि जम्मू-कश्मीर में ऐसी चीजें देखना बहुत दर्दनाक है…. ऐसा लगता है कि जम्मू बहुत दबाव में है… इसलिए सरकार को यह बात समझ लेनी चाहिए कि बहुत बड़ा हमला हुआ है…. हम ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं… और मैं वास्तव में परिवारों के दर्द… और उस सदमे को समझता हूं जिससे वे गुजर रहे होंगे…. यह सरकारी की खुफिया तंत्र की विफलता है….

5… उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बातचीत की… और सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सच बात ये है कि नरेंद्र मोदी जी अब एक मजबूर सरकार चला रहे हैं… देश में एक मजबूत विपक्ष हुआ है…. मजबूत विपक्ष नरेंद्र मोदी की मजबूर सरकार को कहीं ना कहीं जनता के हितों के काम करने के लिए मजबूर करेगा….

6… सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को राहत देते हुए राउज एवेन्य स्थित पार्टी कार्यालय को खाली कराने की समय सीमा बढ़ा दी है…. सुप्रीम कोर्ट ने अब पार्टी को 10 अगस्त तक पार्टी कार्यालय खाली करने का आदेश दिया है… इससे पहले 4 मार्च को सर्वोच्च अदालत ने आम आदमी पार्टी को 15 जून तक कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया था…. समयसीमा खत्म होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी….

7… रायबरेली में मिली बड़ी जीत ने राहुल गांधी की चुनौतियों को बढ़ा दिया है… 2019 में जीत के बाद से सोनिया गांधी ने पांच साल तक स्वास्थ्य कारणों से रायबरेली से दूरी बनाए रखी… उनके प्रतिनिधि केएल शर्मा ने किसी तरह स्थानीय लोगों को गांधी परिवार से जोड़े रखा…. दूरी की वजह से रायबरेली में सांगठनिक रूप से कांग्रेस कमजोर हुई.. यही कारण रहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा…. ऐसे में राहुल के सामने संगठन को मजबूत करने के साथ ही जनता के वादों पर खरा उतरने की कड़ी चुनौती भी है…. जिले के लोगों के सीधे संपर्क की आस को भी राहुल को पूरा करना होगा…

8… मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से अजित पवार गुट की एनसीपी की नाराजगी के बाद एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की भी नाराजगी सामने आ रही है…. पार्टी के चीफ व्हीप श्रीरंग बारणे का कहना है कि एक तरफ जहां, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी… और एचडी कुमारस्वामी की पार्टी को कम सीट मिलने के बाद भी कैबिनेट मंत्रालय दिया गया है…. वहां उनकी पार्टी के सात सांसद होने के बावजूद सिर्फ स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री का ही पद दिया गया…. श्रीरंग बारणे ने कहा कि हम कैबिनेट में जगह की उम्मीद कर रहे थे…. चिराग पासवान के पांच सांसद हैं…. मांझी के एक सांसद हैं… जेडीएस के दो सांसद हैं…. फिर भी उन्हें एक कैबिनेट मंत्रालय मिला है…. फिर 7 लोकसभा सीटें मिलने के बावजूद शिवसेना को सिर्फ एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) क्यों मिला….

 

Related Articles

Back to top button