कमजोरों को जोड़कर आगे बढ़ेगी कांग्रेस
राहुल बोले- हमारी टीम में अब गरीब, पिछड़े व अति पिछड़े

- देश को बिहार की जनता डायरेक्शन देती है
- नेता प्रतिपक्ष बोले- भाजपा-आरएसएस नहीं चाहते जातीय जनगणना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जो अबतक राष्ट्रीय जनता दल के कोर वोटर थे, कांग्रेस उसपर लक्ष्य कर रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह बात घुमाकर लेकिन साफ-साफ कह दी है। राहुल ने बिहार में कांग्रेस पार्टी की भूमिका बताते हुए कहा कि गरीब, कमजोर, ईबीसी, ओबीसी, दलित और सामान्य लोगों को जोडक़र इज्जत देकर आगे बढ़ाना ही कांग्रेस पार्टी का काम है। कांग्रेस को पहले जो काम करना चाहिए था, जिस मजबूती से काम करना चाहिए था। वह हमने नहीं किया। हम अपनी गलती से समझे हैं। और हम बिना रुके पूरी शक्ति के साथ बिहार के कमजोर और गरीब लोगों को लेकर एकसाथ आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि आरएसएस-भाजपा जातीय जनगणना नहीं चाहते हैं। कुछ दिन पहले हमने अपने जिला अध्यक्षों का चुनाव किया। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक बड़ा कदम है। लेकिन, यह जरूरी कदम है। पहले हमारे जिलाध्यक्षों की लिस्ट में दो तिहाई सवर्ण थे। अब हमारी सूची में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोग हैं। मैंने बिहार की टीम को साफ बता दिया है कि आपका काम बिहार के गरीबों का नेतृत्व करना है। आपको गरीबों, दलितों को आगे बढ़ाना है। हम आपको राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं। जो आज बिहार में हो रहा। जो एनडीए की सरकार बिहार में कर रही है। चुने हुए अरबपतियों के जरिए राजनीति चल रही है। उसको हम हराने जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि इस देश को बिहार की जनता डायरेक्शन देती है। जब राजनीतिक बदलाव हुआ, अंग्रेजी के खिलाफ राजनीतिक बदलाव आया, तो बिहार की जनता ने आवाज बुलंद कर यह बदलाव लाया। हम सबसे जरूरी लक्ष्य संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। पहले पीएम मोदी 400 पार का नारा देते थे तो इंडिया गठबंधन सामने आया तो रिजल्ट सबके सामने है। आपने लोकसभा चुनाव में संविधान को बचाने का काम किया। जहां भी मेरी जरूरत होगी आप मुझे बुलाओ मैं हाजिर हो जाऊंगा। आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है।
कांग्रेस को बिहार में जीरो मिलेगा : शहनवाज
पटना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बिहार के बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पद यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शाहनवाज ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उसने सिर्फ दंगे भडक़ाए। दिल्ली में कांग्रेस को जीरो मिला और बिहार में भी जीरो मिलेगा। राहुल आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए बिहार गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस इस सच्चाई से बच नहीं सकती। राहुल इसलिए भी राज्य का दौरा कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस को तेजस्वी से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है।
बिहार में नहीं गलेगी राहुल की दाल : मांझी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि राहुल गांधी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, उनका एकमात्र एजेंडा यह है कि अगला प्रधानमंत्री कौन बने। सोमवार को गया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांझी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी केवल देशभर में दौड़ लगाकर पीएम बनने की चाह में भ्रम फैलाते फिर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है। जीतन राम मांझी ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी को खुद पहले यह बताना चाहिए कि क्या इंडिया गठबंधन ने उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार स्वीकार कर लिया है? उन्होंने कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन को याद करते हुए कहा कि उस दौर में पार्टी ने रोजगार के क्षेत्र में कुछ ठोस नहीं किया। जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का जो वादा किया था, उससे भी ज्यादा ‘नियोजन’ दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इनकी एकता ढाल और तलवार जैसी है- साथ तो हैं लेकिन केवल दिखावे के लिए। उन्होंने कहा कि ये दल एकजुट होकर भी कोई ठोस काम नहीं कर पाए। अब जब आपसी मतभेद गहरा गया है, तब मिलकर दौरा कर रहे हैं और सिर्फ नारेबाजी कर रहे हैं। लेकिन इससे आम जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।



