कथित वोट चोरी मामले में कांग्रेस SC नहीं जाएगी, राहुल गांधी ने रखे सभी तथ्य

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी मामले के सभी तथ्य मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने रख दिए हैं. अब SC को स्वतः इसका संज्ञान लेना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित वोट चोरी खुलासे के मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी मामले के सभी तथ्य मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने रख दिए हैं. अब SC को स्वतः इसका संज्ञान लेना चाहिए.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कथित वोट चोरी का तीसरी बार खुलासा करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकती है. अब एक नई जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के मूड में नहीं दिख रही है, बल्कि वो चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले का स्वतः संज्ञान ले.

राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का दावा करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ का नारा लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग हर बार की तरह राहुल के दावों को भ्रामक बताकर सुप्रीम कोर्ट जाने की चुनौती दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने तय किया है कि सियासी क्षेत्र में है, उसका काम जनता और देश की संस्थाओं के सामने तथ्यों को रखकर उन्हें जागरूक करना है.

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि, सरकार के साथ एक संवैधानिक संस्था लोकतंत्र को कमजोर कर रही है तो बाकी संवैधानिक संस्थाओं को खुद इसका संज्ञान लेना चाहिए. दरअसल, कांग्रेस को इस बात की शिकायत है कि बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर वो सुप्रीम कोर्ट गई, कुछ राहत भी मिली, लेकिन फैसला आया नहीं और उसी वोटर लिस्ट पर आज बिहार में वोटिंग हो रही है.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में बिहार एसआईआर का मामला लंबित है और चुनाव आयोग ने बेधड़क देशभर के अन्य राज्यों में एसआईआर की प्रकिया शुरू कर दी है. इसलिए कांग्रेस कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट के सामने मीडिया के जरिए सारे तथ्य राहुल गांधी ने रख दिए हैं और वो इसका खुद संज्ञान लेता है तो हम स्वागत करेंगे.

कांग्रेस की ये राय अब खुलकर सामने आई है, हालांकि राहुल गांधी से पीसी में अपने तथ्यों के साथ जब सुप्रीम कोर्ट जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में सिर्फ इतना ही कहा था कि, सुप्रीम कोर्ट भी सब देख रहा है. राहुल के इस बयान के बाद से माना जा रहा था कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी. अब कांग्रेस ने बयान जारी कर यह साफ भी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button