‘कांग्रेस-सपा में दूरी नहीं रोकेंगे बीजेपी का एजेंडा’

  • दिल्ली में भाजपा को रोकने में आप व सपा साथ-साथ
  • इंडिया गठबंधन में चर्चा हो चुकी है कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत होगा वहां उसको समर्थन दिया जाएगा : अखिलेश
  • सपा प्रमुख ने बढ़ते विवाद के बीच संभाला मोर्चा
  • भाजपा के साथ कांग्रेस भी आप और केजरीवाल पर हमलावर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनावी प्रचार तेज हो चुका है। आप पर कांग्रेस व भाजपा का हमला जारी है। दोनों ही दलों के निशाने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं। इस बीच सपा, टीएमसी व अन्य कई दलों ने आप का समर्थन किया है। उधर सपा द्वारा आप के समर्थक के बाद से कांगे्रस द्वारा सपा पर हमला किया गया। समर्थन मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद मोर्चा संभाला।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का दिल्ली में आप को समर्थन का मतलब यह नहीं है कि हम कांग्रेस के विरोध में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनावी लड़ाई में नजर आ रही है। इंडिया गठबंधन में पहले भी इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत होगा, वहां उसको समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल बीजेपी को हरा रहे हैं। दिल्ली में लाख कोशिशों के बाद भी बीजेपी का एजेंडा नहीं चला। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सभी नकारात्मक एजेंडे के तहत चुनाव लड़ती है। दिल्ली में भी बीजेपी ने अपने निगेटिव कैंपेन की सभी हदें पार कर ली है। वह जातिवाद के बाद अब क्षेत्रवाद के तौर पर लोगों में भेद—भाव पैदा कर रही है। वह ऐसा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं। और हम ऐसा होने नहीं देंगे।

यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा

पूर्वाचंल के मुददे पर सपा प्रमुख ने एक कदम आगे बढ़ते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि यूपी बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा उनके इस पोस्ट पर आप प्रमुख केजरीवाल ने कमेंट करते हुए कहा कि दिल्ली वाले बीजेपी के भ्रम का जवाब ईवीएम का बटन दबा कर देंगे।

यह चुनाव बीजेपी को सबक सिखायेगा

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां हमारा प्रत्याशी पीडीए का प्रतिनिधि है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराएगा। मिल्कीपुर की जनता ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है। किसान, महिला और व्यापारी भाजपा को हराने जा रहे हैं। पीडीए का उम्मीदवार जनता की पहली पसंद है। यह चुनाव भाजपा के लिए सबक होगा।

तेजस्वी भी कर चुके हैं केजरीवाल का सपोर्ट

बिहार राज्य के प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का भी आम आदमी पार्टी के प्रति रूख नरम है। बिहार में जल्द चुनाव है और आरजेडी—कांग्रेस वहां लंबे समय से गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। तेजस्वी ने भी अखिलेश यादव की तर्ज पर आम आदमी पार्टी से बड़ती नजदीकियों का मतलब कांग्रेस से दूरी नहीं करार दिया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में उनका और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा।

केंद्र सरकार को ‘सुप्रीम’ नोटिस

  • दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना फिलहाल नहीं होगी लागू
  • हाईकोर्ट के आदेश पर शीर्ष अदालत की रोक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्टक्चर मिशन योजना को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल लागू करने पर रोक लगा दी है। दरअसल दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के बीच एक समझौता करने का निर्देश दिया था।
इस समझौते के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य ढांचा मिशन को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लागू किया जाना था। हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा है। गौरतलब है कि दिल्ली में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना लागू नहीं है। साल 2017 में दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड और वेंटीलेटर्स की उपलब्धता पर चिंता जाहिर की थी। देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।

केंद्र सरकार की शक्तियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में फिर से परिभाषित किया गया : सिंघवी

दिल्ली सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। सिंघवी ने दलील दी कि राज्य सूची की 1,2 और 18 एंट्री के तहत केंद्र की शक्तियां सीमित हैं, लेकिन उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में सरकार की शक्तियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में फिर से परिभाषित किया है। सिंघवी ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ समझौते के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी।

असंवेदनशील है केंद्र की मोदी सरकार: राहुल

  • एम्स के बाहर मरीजों से मिले नेता प्रतिपक्ष
  • आप सरकार की भी आलोचना की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। सांसद ने कहा कि भाजपा व आप सरकार असंवेदनशील सरकार हैं। इस अवसर नेता प्रतिपक्ष ने उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली। गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता।
आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं। इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं-ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button