‘BJP का हर आंकड़ा फर्जी’, महाकुंभ को लेकर अखिलेश का बड़ा दावा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने महाकुम्भ मेले को लेकर योगी सरकार के आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश ने कहा है कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि ट्रेने खाली जा रही हैं। यहां तक कि गोरखपुर जाने वाली ट्रेन भी खाली गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।

इसके अलावा सपा मुखिया ने सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा है। सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। कानपुर से उद्योग धंधों के बंद होने के मामले में अखिलेश ने कहा कि “याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद GST आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बरबाद हो गए। अब नयी लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।”

https://x.com/AHindinews/status/1880101054236524739

 

Related Articles

Back to top button