कांग्रेस 18 तारीख को विधानसभा का घेराव करेगी: अजय राय
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 तारीख को यूपी विधानसभा को सत्र के दौरान घेराव का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर तबाही और हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पर फर्जी दंगे हो रहे हैं तो कहीं पर एनकाउंटर किया जा रहा है। आज यूपी की सरकार हर विषय पर फेल है चाहे वह किसान का मुद्दा हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो।