बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने लिया संकल्प : राजीव गांधी के अधूरे ख्वाबों को साकार करेंगे राहुल गांधी

- मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम को किया याद
- पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एक ऐसा नेता जिसने देश को कंप्यूटर, दूरसंचार और विज्ञान की दुनिया से जोड़ा। जिसने जवान भारत में नवाचार की लौ जलाई, लेकिन जिसे देश की राजनीति ने कभी पूरी तरह समझा ही नहीं। आज ही के दिन 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। आज उनको पीएम मोदी समेत देश के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर एक कसम खाई हैं। उन्होंने राजीव गांधी के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है। उनके साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी दिखाई दी और सभी ने एक स्वर में पूर्व पीएम के डिजिटल इंडिया के साथ प्रगतिशील, समावेशी और तकनीकी रूप से उन्नत भारत के निर्माण को पूरा करने की कसम खाई हैं। उन्होंने अपने पिता के नाम एक भावुक पोस्ट में लिखा है कि पापा आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दो तस्वीरों को भी शेयर किया है। एक तस्वीर में वह अपने पिता के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर राजीव गांधी की समाधि स्थल की है जहां राहुल अपने पिता को हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वहीं राहुल गांधी ने लिखा है कि पापा आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा। पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
लाखों भारतीयों में आशा की किरण थे पूर्व पीएम : खरगे
कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, राजीव गांधी- भारत के एक महान सपूत ने लाखों भारतीयों में आशा की किरण जगाई। उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेपों ने भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ममता ने भी किया याद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी राजीव गांधी को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। राजीव गांधी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और भारत के लिए शहीद हो गए।
कर्नाटक के गृहमंत्री से जुड़े मेडिकल कॉलेज पर ईडी की रेड
- रान्या राव गोल्ड स्मग्लिंग केस से जुड़ा है कनेक्शन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रन्या राव सोना तस्करी मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से जुड़े तुमकुरु के एक मेडिकल कॉलेज पर छापा मारा है। परमेश्वर को श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर का अध्यक्ष बताया जाता है, जिस पर ईडी ने बुधवार को छापा मारा था। कर्नाटक के गृह मंत्री घर पर नहीं थे, लेकिन कथित तौर पर एक अज्ञात स्थान पर अपने सहयोगियों से मिल रहे थे। मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान केंद्र में ईडी की तलाशी तब हुई जब उसे अभिनेता रान्या राव सोना तस्करी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करते हुए संस्थान में लाया गया था।
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने रिपोर्टों को किया था खारिज
हालांकि, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया और इन्हें राजनीतिक गपशप कहा। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), जिसने रान्या राव को सोने के साथ पकड़ा था, को कथित तौर पर उसके फोन पर कई राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर मिले थे, जिनमें वर्तमान और पूर्व मंत्री भी शामिल थे।
अली खान महमूदाबाद को ‘सुप्रीम’ राहत
शीर्ष अदालत से मिली अंतरिम जमानत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर पर उनके विवादित पोस्ट के लिए अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन मामले की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने हरियाणा के डीजीपी को निजी विश्व विद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर के खिलाफ मामले की जांच के लिए आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने का भी निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने महमूदाबाद को हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष से संबंधित कोई भी ऑनलाइन सामग्री पोस्ट करने से रोक दिया है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को बरकरार रखते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा कि महमूदाबाद के बयान कानूनी तौर पर डॉग व्हिसलिंग के अंतर्गत आते हैं। पीठ ने महमूदाबाद के शब्दों के चयन पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया कि वे सार्वजनिक विमर्श में रचनात्मक योगदान देने के बजाय दूसरों को अपमानित करने, अपमानित करने या असहज करने के इरादे से प्रतीत होते हैं। प्रोफेसर को 18 मई को सोनीपत के राई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
शांति की अपील थी और इसका गलत अर्थ निकाला : अली
महमूदाबाद ने अपने पोस्ट का बचाव करते हुए कहा कि यह शांति की अपील थी और इसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर हमला किया।