GST में बदलाव पर राहुल गांधी का वार, पुराने ट्वीट शेयर कर बोले- कांग्रेस की चेतावनी अब बीजेपी को समझ आई

राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीटस को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पहले दिन से ही इस मॅाडल के विरोध में थी, और अब जाकर भाजपा को अपनी गलती का एहसास हुआ है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एंव सेवा कर में किए गए हालिया बदलावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीटस को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पहले दिन से ही इस मॅाडल के विरोध में थी, और अब जाकर भाजपा को अपनी गलती का एहसास हुआ है।

भारत सरकार की तरफ से GST में किए गए बदलाव को लेकर राहुल गांधी अपने कई पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.कांग्रेस का कहना है कि आठ साल बाद बीजेपी को अपनी गलती का अहसास हुआ है, जबकि कांग्रेस इसका पहले से ही विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने उन पुराने ट्वीट को शेयर किया, जिनमें उन्होंने लिखा था कि कांग्रेस 18% CAP के साथ एक रेट के लिए संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी.

दरअसल, सरकार की तरफ से GST को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं. ये सभी बदलाव 22 सितंबर से पूरे देश में लागू भी हो जाएंगे. सरकार की तरफ से GST को लेकर लाए गए नियमों से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. नए नियमों के अनुसार जीएसटी की दरें अब केवल 5% और 18% होंगी. वहीं 12% और 28% के स्लैब को समाप्त कर दिया गया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे ट्वीट शेयर किए जिसमें एक ट्वीट 8 साल पुराना है और दुसरा 9 साल पुराना है. 2017 में शेयर किए गए ट्वीट में लिखा था कि भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए। कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स खत्म करवाया है. 18% CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी. वहीं 2016 के ट्वीट में लिखा था कि जीएसटी दर पर 18% की सीमा सभी के हित में है.

Related Articles

Back to top button