कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- ‘बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस प्रवृत्ति केज्’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी मणिपुर हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें सुरजेवाला ने बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस प्रवृत्ति वाला बताया।
हरियाणा के कैथल में राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक जनसमूह को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और वोट राक्षसी प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्रॉप देता हूं। तो वहीं कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान से बीजेपी भडक़ गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि इसे मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं। जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं।

Related Articles

Back to top button