विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- बंगाल हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार
बीजेपी नेता विनय कटियार का कहना है ‘जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी रहेंगी, तब तक बंगाल में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय राजनीति में अपने तीखे बयानों के लिए मशहूर फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि सीएम ही हिंसा करवा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ममता आधी हिंदू, आधी मियां (मुसलमान) हैं, ऐसे में उनका नाम बेगम ममता रख देना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी हिंसा को राज्य सरकार पर लगातार निशाना साथ रही है. इस बीच पार्टी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार का बयान सामने आया है. उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि बंगाल में हिंसा सीएम के इशारों पर हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ममता आधी हिंदू, आधी मियां (मुसलमान) हैं, ऐसे में उनका नाम बेगम ममता रख देना चाहिए.
बीजेपी नेता विनय कटियार का कहना है ‘जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी रहेंगी, तब तक बंगाल में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के आधे लोग उन्हीं के अनुसार चल रहे हैं. ऐसे में सीएम को कुर्सी से हटाना जरूरी है, तभी बंगाल की रक्षा हो सकती है.
‘खुद ही हिंसा करवा रही हैं ममता बनर्जी’
कटियार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी खुद ही हिंसा करवा रही हैं और फिर सबका श्रेय भी ले रही हैं. उन्होंने कहा ‘वो मुख्यमंत्री कम, उन लोगों की नेता ज्यादा है’. नेता ने कहा कि बंगाल के लोगों को अब एक साथ खड़े होना होगा, ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके, लोग सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि शांति के लिए ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है.
‘ममता बेगम रख देना चाहिए नाम’
मीडिया से बात करते हुए कटियार ने कहा ‘ममता का प्रसार ऐसा है जैसे वो आधी हिंदू, आधी मियां हैं, उन्होंने कहा कि उनका नाम बदलकर ममता बनर्जी से ‘ममता बेगम’ रख देना चाहिए. उन्होंने ममता पर मुसलमानों का हितैषी होने का आरोप लगाया और कहा कि वो ही हिंसा करवा रही हैं.



