Uttarakhand Board Result 2025 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, एक साथ जारी हुए दोनों क्लास के नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी UBSE ने आज 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिए हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी UBSE ने आज 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस साल बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। दोनें कक्षाओं को मिलाकर कुल 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
UBSE ने रिजल्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है। जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से किया गया था। अब रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर करते हैं और जिन विद्यार्थियों को रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है,वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकेंगे। छात्रों और अभिभावकों के लिए यह एक बड़ा दिन है और अब आगे की शैक्षणिक योजनाओं की तैयारी का समय है।
इनमें 1,13,690 छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास के थे. तो वहीं 1,09,713 छात्र छात्राएं 12वीं क्लास के थे. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से इस बार रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्कूल की वेबसाइट पर भी जारी किये गये है. चलिए आपको बताते हैं इस साल कितने प्रतिशत स्टूडेंट हुए हैं पास. लड़के या फिर लड़कियां किसने मारी है बाजी.
इतने प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास
उत्तराखंड में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल 10वीं क्लास में 90.77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. पिछले साल 10वीं में यह आकंड़ा 89.14 प्रतिशत रहा था. तो वहीं 12वीं क्लास में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है. आपको बता दें पिछले साल 12वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
इस साल 10वीं पास होने वालों में 88.20 फीसदी लड़के, तो वहीं 93.25 लड़कियां रही हैं. यानी इस बार भी 10वीं में लड़कियों मे बाजी मारी है. 12वीं क्लास में पास होने वालों इस साल 80.10 प्रतिशत लड़के हैं. तो वहीं 86.20 प्रतिशत लड़कियां हैं. इस साल 10वीं की तरह ही 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
अगर किसी छात्र या छात्रा अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करना है. तो वह ऑफिशल वेबसाइट https://uaresults.nic.in/
पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां 10वीं और 12वीं दोनों ही के रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा. छात्र छात्रा को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ऊपर दिख रहा टेक्स्ट दर्ज करना होगा. और गेट रिजल्ट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद रिजल्ट
स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. इसके अलावा मैसेज के जरिए भी रिजल्ट पता किया जा सकता है. 10वीं के लिए अपने फोन से UK10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके 56263 या 5676750 पर भेजना होगा. 12वीं के लिए UT12 <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर 56263 या 5676750 पर भेजना होगा. जिसके बाद मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.



