इन राज्यों में बढ़ रहें हैं तेजी से कोरोना केस
Corona cases are increasing rapidly in these states
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहें हैं । जानकारी की माने तो आने वाले एक हफ्ते में ये केस और भी बढ़ सकते हैं। इसका मुख्य कारण का सब वैरिएंट XBB.1.16 है। अधिकारिक सूत्रों ने साथ ही कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है. इसी बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं।
इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने भी बुधवार (12 अप्रैल) को कहा कि कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख बूस्टर खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को ‘बूस्टर’ खुराक लेनी चाहिए. कोविड-19 के वैक्सीन की कमी से जुड़ी खबरों पर पूनावाला ने कहा कि टीके के विनिर्माता तैयार हैं, लेकिन इसकी मांग नहीं है.