लखनऊ में कोरोना के मामले फिर बढ़े, 24 घंटे में 3 नए संक्रमित मिले, प्रदेश में 225 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में यहां तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला, एक युवती और एक मिडिल एज महिला शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नए संक्रमितों में सदर बाजार की 61 वर्षीय महिला, गोमती नगर विस्तार की 22 वर्षीय युवती और विश्वास खंड (गोमती नगर) की 49 वर्षीय महिला शामिल हैं। तीनों को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होने पर जांच करवाई गई थी। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।
लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 11, सक्रिय मरीज 7
राजधानी लखनऊ में अब तक कोरोना के कुल 11 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 7 मरीज अभी भी एक्टिव केस की श्रेणी में हैं। लखनऊ के CMO डॉ. एन.बी. सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी तरह की घबराहट की स्थिति नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
यूपी में कुल 225 एक्टिव केस, NCR क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित
राज्य में इस समय कोरोना के 225 सक्रिय मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) से हैं, जहां 166 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 28, जबकि लखनऊ और मेरठ में 7-7 मरीज अब भी संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि हल्के लक्षण महसूस होने पर तुरंत टेस्ट करवाएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें। साथ ही, मास्क पहनने और हाथों की सफाई जैसे सामान्य नियमों का पालन करते रहें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।



