लखनऊ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार दो छात्राओं समेत 18 संक्रमित

अलीगंज में मिले सबसे अधिक मरीज, सक्रिय मरीजों को आंकड़ा 81 पहुंचा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में कोरोना के मामले फिर बढऩे लगे हैं। बुधवार को राजधानी लखनऊ में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते दिनों लामार्टिनियर गल्र्स स्कूल में दो छात्राओं में संक्रमण मिलने के बाद कल हजरतगंज के कैथेड्रल स्कूल और इंदिरानगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक-एक छात्राओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राजधानी में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 81 पर पहुंच गई है। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा सात व्यक्ति संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार, संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में अलीगंज क्षेत्र में छह लोग संक्रमित मिले हैं। कैसरबाग में चार, आलमबाग में तीन, चिनहट में तीन, मोहनलालगंज में एक और रेडक्रास में एक व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। कैथेड्रल स्कूल कक्षा नौ की छात्रा में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए 57 छात्र-छात्राओं शिक्षकों और परिवार के सदस्यों की जांच की गई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आए 45 लोगों की कोरोना की जांच हुई है। सैनिटाइजेशन के लिए दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button