यूपी में कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक बाहर घूमते पाए गए, केस दर्ज

Corona infected BJP MLAs were found roaming outside in UP, case registered

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महराजगंज से भाजपा विधायक जय मंगल कन्नोजिया के खिलाफ बीते सोमवार को पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकोल तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कन्नोजिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, इसके बावजूद भी वे बाहर घूम रहे थे। खबरों के मुताबिक, इस संबंध में महराजगंज नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी आलोक सिंह द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए विधायक के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज हुई है।

आरोप है कि महराजगंज सदर सीट से विधायक कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद भी लोगों के साथ समूह में घूम रहे थे और अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। कोतवाली एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए विधायक का सैंपल बीते 13 जनवरी को लिया गया था, जिसमें वे पॉजीटिव पाए गए थे। उन्हें इस संबंध में सूचित करके घर में क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया था।

विधायक पर आईपीसी की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा कानूनी आदेश की अवहेलना) और 269 (लापरवाह कृत्य करके जानलेवा संक्रमण फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button