भाजपाई मंत्री के जहरीले बोल पर देश आगबबूला

- पूरे विश्व में भारत की किरकिरी करवा रहे हैं बीजेपी के बड़बोले नेता
- शाह के इस्तीफे की मांग तेज, मायावती ने लताड़ा
- कर्नल सोफिया को लेकर जारी किया था बयान
- सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी मंत्री ही गिरा रहे हैं बिजलियां
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का बयान पर पूरे देश में बवाल मच गया है। बयान में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जिसे लेकर विपक्ष, सैन्य विशेषज्ञ और आम जनता के बीच तीव्र प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने तत्काल शाह पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भी विजय शाह को मंत्रीमंडल से बर्खस्त कर जेल में डालने की अपील जारी की है। गौरतलब है कि विजय शाह के एक वायरल वीडिया में वह आपेरशन सिंदर को लेकर बात करते हुए सुने जा सकते हैं जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा रहा हैं कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन्हीं लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।
मंत्री को लगी फटकार
मामला तूल पकड़ते देख भाजपा ने मंत्री को तलब कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंत्री विजय शाह ने इस मामले में माफी भी मांगी है। बताया जा रहा है कि संगठन की तरफ से फटकार भी लगाई गई है। इस दौरान बयानबाजी करने से परहेज करने को कहा गया है। कर्नल सोफिया कुरैशी भी मध्य प्रदेश से आती हैं। और विवादित बयान जारी करने वाले मंत्री भी मध्य प्रदेश कैबिनेट से है।
सुनियोजित बयान है यह
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है। उनकी टिप्पणी को भारतीय सेना, राष्ट्रीय एकता और सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली महिलाओं के सम्मान का घोर अपमान बताया गया है। एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने इस टिप्पणी को जानबूझकर और सुनियोजित रूप से सेना के साहस और विश्वसनीयता को कमतर दिखाने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब पूरा देश बाहरी खतरों के खिलाफ एकजुट है और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के माध्यम से हमारे सैनिकों के साहस को सलाम कर रहा है यह शर्मनाक बयान न केवल अस्वीकार्य है बल्कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण भी है।
मंच की मांग- शाह को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए
विजय शाह को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए। उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए। कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए। एमआरएम ने स्पष्ट किया कि देश की सेवा में समर्पित महिला अधिकारी के चरित्र पर हमला केवल उनके लिए नहीं, बल्कि सेवा, बलिदान और राष्ट्र गौरव की भावना के लिए अपमानजनक है। यह बयान उस मानसिकता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक मूल्यों और सैन्य मनोबल दोनों के लिए खतरनाक है। शाहिद सईद ने कहा, भारतीय सैनिक चाहे वे किसी भी लिंग, धर्म या पृष्ठभूमि से हों हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। उन्हें बदनाम करने का कोई भी प्रयास भारत पर सीधा हमला है। देश की जनता ऐसे किसी भी सार्वजनिक व्यक्ति के इस तरह के व्यवहार को कभी स्वीकार नहीं करेगी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कर्नल सोफिया कुरैशी और देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले हर सैनिक के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। एमआरएम भारतीय सेना के प्रति अपने गहरे सम्मान और प्रतिबद्धता को पुन: दोहराता है और मांग करता है कि उनकी गरिमा का अपमान करने वालों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाए।
मायावती फ्रंटफुट पर
मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे। बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है। जब पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित है तब यह अति-दुखद व शर्मनाक है। उन्होंने आगे लिखा कि इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा महिला सेना अधिकारी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगडऩे पाए।
अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए : खरगे
कांग्रेस ने मांग की कि शाह को मंत्रिमंडल से फौरन बर्खास्त किया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में ”अपमानजनक” टिप्पणी करने वाले शाह को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। खरगे ने ‘एक्स” पर पोस्ट किया, ”भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था।
मुख्यमंत्री मोहन यादव शाह की टिप्पणी पर जवाब दें : पटवारी
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाह का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि भाजपा तुरंत यह बताए कि क्या वह विजय शाह की घटिया सोच से सहमत है? उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शाह की टिप्पणी पर जवाब देने को कहा। प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग ने आरोप लगाया कि शाह का यह ”अशोभनीय” और ”नफरत भरा” बयान केवल एक व्यक्ति पर ही हमला नहीं, बल्कि भारत की सैन्य गरिमा, राष्ट्रीय एकता और महिला सम्मान पर खुला प्रहार है। विवाद बढऩे पर भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को भोपाल स्थित प्रदेश मुख्यालय तलब किया।