थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 लोगों की मौत; 30 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 30 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बैंकॉक से उत्तरपूर्वी थाईलैंड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर गई। नाखोन रत्चासिमा प्रांत के स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने बताया, “22 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।”
यह दुर्घटना बुधवार सुबह नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। ये बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तरपूर्व में स्थित है। यह ट्रेन उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही थी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही क्रेन गिर गई और गुजरती ट्रेन से टकरा गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें थोड़ी देर के लिए आग लग गई। पुलिस ने बताया, “आग बुझा दी गई है और बचाव कार्य जारी है।”

Related Articles

Back to top button