सीएम केजरीवाल के आवास पर फिर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में मांगे सबूत
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इस आरोप पर भाजपा ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में शुक्रवार को अपराध शाखा की टीम सीएम आवास केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची, हालांकि उनके मौजूद न रहने से मुलाकात नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि शनिवार सुह 10.30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम सिविल लाइंस स्थित सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। पुलिस का कहना कि केजरीवाल नोटिस नहीं ले रहे हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अंदर से मैसेज भिजवाया है कि पुलिस उनके सुरक्षाकर्मी या आवास में मौजूद कर्मी को नोटिस दे दें। लेकिन पुलिस उन्हें नहीं देना चाह रही है। दिल्ली सरकार के सूत्र का कहना है कि सीएम दफ्तर नोटिस लेने को तैयार है। सीएम दफ्तर रिसीविंग देने को भी तैयार है। लेकिन पुलिस ही नोटिस नहीं दे रही। पुलिस मीडिया लेकर आई है। पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं बल्कि बदनाम करना है।
वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आज शाम को क्राइम ब्रांच आतिशी को भी इसी मामले में नोटिस देने जाएगी। हालांकि आतिशी के भी दिल्ली से बाहर होने का पुलिस को पता चला है, लेकिन वह फिर भी उन्हें नोटिस देने जाएंगे। आतिशी इस वक्त चंडीगढ़ में हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को सीएम केजरीवाल को ही नोटिस देना था। अपराध शाखा की टीम शनिवार को फिर सीएम आवास पर नोटिस देने आई। फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि पुलिस टीम शुक्रवार को आई थी, सीएम कार्यालय का स्टाफ नोटिस लेने के लिए तैयार था, मगर पुलिस बिना नोटिस दिए लौट गई।
बता दें कि केजरीवाल ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोडऩे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। भाजपा इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पर पलटवार कर रही है।