दल-बदल तेज, पूर्व सेना प्रमुख समेत कई नेता भाजपा में शामिल

पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं को दिलाई गयी सदस्यता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और सपा को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार को कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। इनमें पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह प्रमुख चेहरा रहे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने सदस्यता दिलायी।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी समस्या नशा है, इसे खत्म करने के बजाय आम आदमी पार्टी ने पंजाब में एक ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है जो हमेशा नशे में रहता है। पंजाब की जनता को नशे से मुक्ति चाहिए, नशा करने वाला नेता नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के भाईचारे को मजबूत कर रही है। डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर नियुक्त हो चुके पहले सिख व अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर व कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध विधानसभा चुनाव लडऩे वाले जनरल जेजे सिंह (पटियाला), पूर्व विधायक शरणजीत ढिल्लों के छोटे भाई पंजाब मिल्कफैड चेयरमैन अजमेर सिंह, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश मंत्री व यूथ डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब के महामंत्री कर्ण लेहल , पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश मंत्री व पंजाब कांग्रेस के पूर्व ऑर्गनाइजिंग मंत्री व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवोकेट सुरिंदर पल सिंह आहलुवालिया, सपा नेता बलराम सिंह यादव आदि पार्टी में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button