पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, अब मंत्री गुरजीत को पार्टी से निकालने की मांग

चार विधायकों ने सोनिया को लिखा पत्र, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगाया आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भी पंजाब कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब विधायकों ने मंत्री राणा गुरजीत को पार्टी से निकालने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस संदर्भ में पत्र भी लिखा है।
कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राणा के बेटे इंद्रप्रताप की ओर से सुल्तानपुर लोधी से आजाद चुनाव लडऩे की घोषणा के अगले दिन चार कांग्रेस विधायकों ने राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन्होंने पार्टी हाईकमान को पत्र भेजकर राणा गुरजीत सिंह को पार्टी से निकालने की मांग कर डाली है। दोआबा के चार नेताओं ने पार्टी प्रधान सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राणा की कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए निष्कासित करने की मांग की है। इसकी पुष्टि सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज सिंह चीमा ने की। उन्होंने बताया कि यह पत्र पार्टी प्रधान को ईमेल के जरिए भेजा गया है। पार्टी हाईकमान ने 86 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद राणा गुरजीत सिंह ने अपने बेटे इंद्र प्रताप राणा को सुल्तानपुर लोधी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। इससे कलह तेज हो गयी है।

Related Articles

Back to top button