रूह अफजा विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा यह आत्मा को झकझोरने वाला, रामदेव का ‘शरबत जिहाद’ बयान अक्षम्य

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव के शरबत जेहाद वाले बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कोर्ट ने हमदर्द के रूह अफजा के खिलाफ बाबा रामदेव की शरबत जिहाद टिप्पणी पर कहा कि यह कोर्ट की अंतरात्मा को झकझोरता है, यह पूरी तरह से अक्षम्य है.
जस्टिस अमित बंसल की बेंच रामदेव के खिलाफ हमदर्द के मुकदमे की सुनवाई कर रही है. मुकुल रोहतगी ने कहा कि अपनी टिप्पणी से रामदेव ने धर्म के आधार पर हमदर्द पर हमला किया है और इसे उन्होंने शरबत जिहाद नाम दिया है. रामदेव की ओर से एक प्रॉक्सी वकील पेश हुए और जवाब देने के लिए वकील ने समय मांगा है. हाईकोर्ट ने रामदेव के वकील को दोपहर 12 बजे पेश होने को कहा है. साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि अगर वकली पेश नहीं हुए तो कोर्ट बहुत सख्त आदेश पारित करेगा.

Related Articles

Back to top button