दिल्ली अस्पताल घोटाला: पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड, आप ने बताया फर्जी केस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई दिल्ली अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए की जा रही है।
यह मामला दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर पर आधारित है। इस एफआईआर में दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों, कुछ निजी ठेकेदारों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
एसीबी की जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली में स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसमें लागत को जानबूझकर बढ़ाना, बिना अनुमति के निर्माण करना और सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल करना शामिल है। इसी सिलसिले में ईडी की टीम मंगलवार सुबह सौरभ भारद्वाज के आवास पर पहुंची और निजी ठेकेदारों के दफ्तरों व घरों पर भी तलाशी ली जा रही है। इसका मकसद यह पता लगाना है कि जनता का पैसा किस तरह से भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।
छापेमारी की खबर सामने आने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई पर तीखे सवाल उठाए। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि यह छापेमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय का यह केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे। इस आधार पर उन्होंने पूरे केस को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया।
उन्होंने सत्येंद्र जैन का उदाहरण देते हुए कहा कि आप नेताओं पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं, लेकिन अंत में जांच एजेंसियों को क्लोजर रिपोर्ट ही देनी पड़ती है। उनका कहना है कि यह सारी कार्रवाई सिर्फ राजनीति से प्रेरित और निराधार है।

Related Articles

Back to top button