केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के छात्र विंग का हल्ला बोल, BJP को दी खुलेआम चुनौती !

देश-भर में लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी बिगुल बज चुका है। तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में काफी आक्रोश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश-भर में लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी बिगुल बज चुका है। तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में काफी आक्रोश है, इसी बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने छात्र विंग का हल्ला बोल अभियान शुरू किया है। इसके अलावा छात्र विंग ने दिल्ली के सभी कॉलेजों में मशाल मार्च निकालने का ऐलान किया है साथ ही हस्ताक्षर अभियान की प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं अभी तक कोई भी राहत नहीं मिली है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग, ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ (Student Youth Struggle Committee) ने दिल्ली के सभी कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान शुरुआत की है।

  • आप पार्टी की छात्र विंग 11 अप्रैल से दिल्ली के सभी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी।
  •  शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल में बंद हैं।
  •  भारतीय जनता पार्टी ने कथित षड्यंत्र रचकर के सलाखों के पीछे बंद कर रखा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • छात्र विंग के नेता छात्रों से अनुरोध करेंगे कि वह दूसरे छात्रों को भी इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल करें।
  • AAP पार्टी की छात्र विंग ने दिल्ली के सभी कॉलेजों में मशाल मार्च निकालने का ऐलान किया है।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएं ।
  • मशाल मार्च 16 अप्रैल को शाम 6 बजे दिल्ली के सभी कॉलेजों में निकाला जाएगा।
  • इस मशाल मार्च में आम आदमी पार्टी के सभी छात्र युवा नेता शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button