सचिन पायलट की बढ़ी मांग, बीजेपी नेता हुए फिसड्डी

राजस्थान का सियासी पारा भी सातवें आसमान पर है... वहीं सभी प्रत्याशी अपने-अपने वादों को लेकर जनता के बीच में पहुंच रहे है.... देखिए खास रिपोर्ट....

4पीए्म न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है… बता दें कि रेगिस्तान में दिनों दिन जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है… ठीक उसी तरह राजस्थान का सियासी पारा भी सातवें आसमान पर है… वहीं सभी प्रत्याशी अपने-अपने वादों को लेकर जनता के बीच में पहुंच रहे है…. और अपना-अपना विकास का वादा और सरकार का काम जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रहे है… बता दें कि राजस्थान की सियासत में बीजेपी के सभी नेता फिसड्डी साबित हो रहे है…. और राजस्थान की जनता के चहेते सचिन पायलट बनते जा रहे है… और सभाओं में सचिन पायलट की मांग बढ़ी है… जिसको देखते हुए सचिन पायलेट एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है…. आपको बता दें कि बीजेपी सरकार के झूट को सुन-सुनकर जनता आजिज हो चुकी है… अब जनता पीएम मोदी की आवाज को भी सुनना भी पसंद नहीं कर रही है… एक विशेष वर्ग को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी की लोकप्रियता बिल्कुल खत्म होती दिख रही है… बता दें कि जनता बीजेपी को बिल्कुल नकार चुकी है…. जिसको देखते हुए पीएम मोदी एक के बाद एक रैलियां करने में व्यस्त है… जिसका मुख्य कारण है कि वो अपने रटे-रटाए स्क्रिप्ट के माध्यम से जनता को साधने की कोशिश कर रहे है… अभी तक बीजेपी  ने जो भी वादे किए वो सभी वादे खोखले साबित हुए है…. महंगाई चरम पर है… बेरोजगारी अपने चरप पर है… देश के सत्तासी फीसदी युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे… बता दें कि युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं…

अपनी मांग को सड़कों पर किसान

वहीं किसान परेशान है… किसानों को अपनी मांगों के  लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है… किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है… पिछले कई महीनों से किसान सड़को पर है… किसानों के ऊपर गोलियां बरसाई जा रही है… आंदोलन के दौरान तमाम किसानों ने अपनी जान गवां चुके हैं… लेकिन बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है… जिसको देखते हुए देश के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है… जिसको देखते हुए इस बार बीजेपी का सफाया निश्चित है… बता दें कि दो बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पीएम मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिल गया था… लेकिन पीएम मोदी के झूठ पर झूठ बोलने के चलते उनकी लोकप्रियता बिल्कुल खत्म हो चुकी है… जनता पीएम मोदी के सभी झूठे वादों को समझ चुकी है… जिसका परिणान बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी को 4 जून को देखने को मिलेगा… वहीं चार सौ पार के लक्ष्य का नारा देते हुए बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में उतरी है… लेकिन जनता की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी को दो सौ का लक्ष्य भेद पाने में काफी मुश्किल दिखाई पड़ रही है… जिसके चलते पीएम समेत सभी दिग्गजों के वॉडी लैंग्वैज बिगड़ चुके है…

राजस्थान में बीजेपी की हालत खराब

आपको बता दें कि राजस्थान में भी बीजेपी की हालत बहुत खराब दिखाई दे रही है… बता दें कि जनता बीजेपी के नीतियों से नाखुश है… और इस बार परिवर्तन करना चाहती है… जिसको देखते हुए बीजेपी में खलबली मची हुई है… जिसको देखते हुए बीजेपी अब नए-नए वादों को लेकर जनता के बीच में उतर रही है…. और विपक्ष को घरने की कोशिश कर रही है… लेकिन बीजेपी ने अपने शाषन काल में कितना भ्रष्टाचार किया है… यह जनता को नहीं बता रही है…. बीजेपी को सिर्फ दूसरी पार्टियों में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है…. बढ़ते दामों पर पीएम मोदी कभी भी बात नहीं करते है… बेरोजगारी पर जनता ने कभी भी पीएम मोदी को बोलते हुए नहीं सुना है…. जो काम कभी भी नहीं हुआ वह पीएम मोदी ने कर दिखाया है… पीएम मोदी की यह बात बिल्कुल सही है… पहले खाने, पीने के सामानों, नमक पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता था… लेकिन पीएम मोदी ने यह कर दिखाया और नमक पर भी जीएसटी लगा दिया… पहले कफन पर कोई टैक्स नहीं लगता था लेकिन पीएम मोदी ने कफन पर भी टैक्स लेना शुरू कर दिया है… बता दें कि मोदी का कहना ठीक है…. कि जो कोई नहीं कर पाया वो मोदी ने करके दिखाया… मोदी कितना सत्ता और रूपये का कोई भूखा नहीं था… जो पहले रेड कराये फिर चुनावी चंदा लेकर उसको अपने पाले में शामिल कर ले…. वहीं बीजेपी की सारी सच्चाई जनता जान चुकी है…. बीजेपी पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है… बीजेपी को लेकर जनता में इतना आक्रोश है कि जनता बीजेपी उम्मीदवारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है… बीजेपी उम्मीदवार को सामने बैठाकर जलील कर रही है…

लोकसभा में तीन दिग्गज नेताओं पर टिकी सबकी नजरें 

बता दें कि राजस्थान लोकसभा में तीन दिग्गज नेताओं पर सबकी नजरें टिकीं हुई हैं…. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान में होने वाले किसी चुनाव में सबसे सक्रीय देखे जाते हैं…. मगर, इस बार थोड़ा सा समीकरण बदला सा दिख रहा है…. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर-सिरोही पर अपने बेटे वैभव के लिए ताकत झोंक दी है…. और ज्यादातर सभाएं और रैली वहीं पर है…. अशोक गहलोत अपने बेटे के लिए जनता के बीच में पहुंच रहे है… और जनता का समर्थन मांग रहे है…

सचिन पायलट का बढ़ा क्रेज

हालांकि, दो से तीन और सीटों पर उन्हें देखा गया…. और वो वहां पर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनसभा और रैलियां करते हुए दिख रहें है… वहीं, वसुंधरा राजे ने अपने आप को सिर्फ बेटे की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर ही पूरा फोकस किये हुए है…. सिर्फ सचिन पायलट हैं जो जयपुर से लेकर गंगानगर और बाड़मेर तक दौड़ लगाई है…. रोचक बात है कि सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के भी प्रभारी है…. वहां पर भी उन्होंने ताबड़तोड़ सभाएं और रैलियां की हैं…. सचिन के परिवार से राजस्थान में कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है…. बावजूद, यहां पर उनकी सभाएं अधिक हो रही है…. इस मामले वो इस बार इन दो दिग्गज नेताओं से आगे निकल चुके हैं….

अशोक गहलोत ने झोंक दी पूरी ताकत 

वहीं वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार लोकसभा के चुनाव मैदान में है…. पिछली बार उन्हें जोधपुर से बड़ी हार मिली थी….. इस बार जालोर-सिरोही से चुनाव लड़ वैभव के लिए अशोक गहलोत ने पूरी ताकत झोंक दी है….. वहां पर उन्होंने अपने सभी करीबियों को उतार दिया है…. सूत्रों का कहना है कि इसीलिए गहलोत दूसरी सीटों पर जा नहीं पा रहे हैं…. हालांकि, एक या दो सीटों पर उन्हें कुछ देर के लिए देखा गया है…. वहीं दुष्यंत सिंह पांचवीं बार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से मैदान में हैं…. उनकी बड़ी जीत हो इसके लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे वहां पर डटीं हुई हैं…. जबकि, विधान सभा चुनाव में प्रदेश का दौरा करने वाली राजे इस बार किसी दूसरी सीट पर नहीं दिख रही है…. ये दोनों दिग्गज अपने बेटों की सीट पर उलझ गए हैं….

छत्तीसगढ़ प्रभारी भी है सचिन पायलट

आपको बता दें कि जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, अजमेर, सवाईमाधोपुर-टोंक, गंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, धौलपुर-करौली पर सचिन पायलट ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं…. ये वो सीटें हैं जहां पर सचिन पायलट का राजनीतिक प्रभाव है…. इसमें से तीन सीटों पर सचिन सांसद और विधायक रह चुके हैं…. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सचिन पार्टी के लिए मजबूती से प्रचार कर रहे हैं…. जबकि, पायलट छत्तीसगढ़ प्रभारी भी है…. वहां भी बड़ी सभाओं और रैलियों में भाग ले रहे हैं…. इस चुनावी यात्रा में सचिन पायलट निजी चार्टर प्लेन से सफर तय कर रहे हैं….

पायलट की लोकप्रियता से हिली बीजेपी

वहीं सचिन की लोकप्रियता देखते हुए राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से हिली हुई है…. और एक के बाद एक दिग्गजों को चुनावी रण में उतार रही है… वही अपने लक्ष्य को भेद पाने में बीजेपी कड़ी मेहनत कर रही है… लेकिन इसबार बीजेपी की राह इतनी आसान नहीं है… 2019 की बात कुछ और थी… बता दें कि ये 2024 है… ये जनता है यह सब जानती है कि कब किसको पटखनी देना है…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button