डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का फिर दिखा नायक अवतार, मेट्रो से सफर कर सरकारी अस्पताल में मारा छापा
Deputy CM Brajesh Pathak's hero avatar again appeared, traveling by metro, raided the government hospital
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरूवार को गाजियाबाद के हिंडन में मोर्चरी की जांच करने पहुंचे। डिप्टी सीएम के इस दौरे की किसी को भनक नहीं थी। उन्होंने मोर्चरी की शुरूआती जांच में बदहाल व्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई की और फोन पर ही सीएमओ की क्लास लगाई। और सीएमओ को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिशा-निर्देश भी दिए।
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिल्ली से गाजियाबाद का सफर मेट्रो से किया, सीट नहीं मिली तो डिप्टी सीएम खड़े रहे और अपना सफर पूरा किया
ब्रजेश पाठक बिना प्रोटोकॉल बिना सूचना गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल छापा मारने गए थे pic.twitter.com/hnc1pB03df
— Ayush Mishra 🇮🇳 (@MAyush2204) August 18, 2022
इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिल्ली से गाजियाबाद का सफर मेट्रो में किया। इस दौरान उन्हें मेट्रो में सीट नहीं मिली तो वो खड़े रहे और अपना सफर पूरा किया। ब्रजेश पाठक बिना प्रोटोकॉल, बिना सूचना गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल छापा मारने गए थे।
गाजियाबाद के दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला अस्पताल में औचक निरिक्षण के बाद मेट्रो से हिंडन स्थित मोर्चरी की जांच करने पहुंचे ब्रजेश पाठक, बदहाल व्यवस्था देख CMO को लगाई फटकार pic.twitter.com/IvTB5qgchd
— Ayush Mishra 🇮🇳 (@MAyush2204) August 18, 2022