डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए शहर में रोड शो किया

Deputy CM Dinesh Sharma did a roadshow in the city, flouting the Kovid protocol

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार रात करीब 11 बजे मुरादाबाद पहुंच गए थे। रात में वह फाइव स्टार होटल होली डे रीजेंसी में रुके। सुबह 11 बजे से उन्होंने होटल ड्राइव इन 24 में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने गुरहट्टी से रोड शो किया

जिसमें उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए शहर में रोड शो किया। डिप्टी सीएम के रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले तौर पर धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने शनिवार दोपहर गुरहट्टी चौराहे से लेकर इम्पीरियल तिराहे तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह – जगह डिप्टी सीएम के काफिले पर फूलों पर वर्षा की।

डिप्टी सीएम ने लोगों से जनसंपर्क कर उनसे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के मुरादाबाद नगर सीट के प्रत्याशी रितेश गुप्ता और देहात सीट के उम्मीदवार केके मिश्रा भी मौजूद रहे। उप मुख्यंत्री ने लोगों से भारी मतों से दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

Related Articles

Back to top button