DGCA ने लगाया GO AIR इतने लाख का जुर्माना
DGCA fined GO AIR this much lakh
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। DGCA ने Go Air पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल ये जुर्माना 9 जनवरी को बेंगलुरु-दिल्ली की फ्लाइट में go एयर का विमान 55 यात्रियों को बेंगलुरु में ही छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ गया था। वही go एयर फ्लाइट के तरफ से सफाई दी गयी थी, कि यात्रियों को इसकी सूचना दी गयी थी के फ्लाइट का समय बदल दिया गया है। वही ये कहा गया था कि विमानन कंपनी की जांच में पता चला है कि Go Air के कम्युनिकेशन में दिक्कत थी। लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि DGCA ने Go Air पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें इससे पहले भी एयर इंडिया पर DGCA ने पेशाब वाली घटना को लेकर 50 लाख का जुर्माना लगाया था। बता दें GO AIR की बड़ी लापरवाही थी जब G8 – 116 बेंगलुरु- दिल्ली विमान अपने 55 यात्रीयों को छोड़ कर उड़ गया था। पर फ्लाइट बेंगलुरु से 55 पैसेंजर्स को बिना लिए उड़ गई. गो एयर इस मामले में अपनी इंटरनल जांच की, जिसमें सामने आया कि कम्युनिकेशन में दिक्कत थी।
डीजीसीए ने पूरे मामले में गो एयर की गलती मानी. डीजीसीए कहा, 9 जनवरी को एक घटना सामने आई कि बैंगलोर-दिल्ली रूट पर गो फर्स्ट की फ्लाइट G8-116, बैंगलोर हवाई अड्डे पर ही 55 यात्रियों को छोड़कर चली गई. इस लापरवाही के लिए चीफ ऑपरेशन मैनेजर को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है कि उनके ऊपर एक्शन क्यूं ना लिया जाए? डीजीसीए ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया की गो एयर यात्रियों को सही से मैनेज नहीं कर पाया।