राजस्थान में भी मुश्किल हालात, NDA की उड़ी नींद

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है... सभी दल जनता को साधने में जुटे हुए हैं... पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है… सभी दल जनता को साधने में जुटे हुए हैं… पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं… और अब दो चरणों का मतदान बाकी बचा है… और सभी राजनीतिक दलों के लोग दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहें हैं… और अपने जीत का दावा कर रहें है… इस बीच जुबानी जंग भी जारी है… नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहें है… और जनता को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं… आपको बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में पूरे हो चुके है… और अब राजस्थान के नेता दूसरे राज्यों में पहुंचकर चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं…. और पक्ष विपक्ष पर हमलावर है… बता दें इस बीच प्रशांत किशोर के दावे को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जमकर तंज कसा है… और कहा कि मतदाताओं का मूड देखने के बाद बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है… और अपनी बड़ी हार को देखते हुए अपना आपा खो चुकी है… और अब जनता को भ्रमित करने में जुटे हैं… वहीं अब जब देश में सिर्फ दो चरणों का मतदान बाकी है… उस समय देश की सियासत में उबाल है… बता दें कि बीजेपी अब सत्ता से बहुत दूर जाकी हुए दिखाई दे रही है… फिर भी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आलाकमान लगातार झूठे दावे कर रहें हैं…. और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे है… कि कार्यकर्ताओं का उत्साह कम न हो और वो अपनी पूरी मेहनत के साथ मैदान में डटे रहे और बीजेपी का चुनाव प्रचार करते रहें….

आपको बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि एनडीए का आकंड़ा इस बार चार सौ पार नहीं करेगा…. और ना ही बीजेपी को तीन सौ सत्तर सीटें आने वाली है…. और उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी के द्वारा इस तरह की नारेबाजी की जा रही है… बता दें कि प्रशांत किशोर ने दो हजार उन्नीस के आम चुनाव में बीजेपी की तीन सौ तीन सीटों का हवाला देते हुए कहा किय… कि तीन सौ तीन सीटों में से दो सौ पचास उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों से आई थीं…. इसी बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर सियासी हमला बोला है…. और उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि चुनावों में जनता का रुख देखकर बीजेपी पूरी तरह से हताश हो चुकी है…. और बीजेपी को पता लग गया है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पूरी तरह से सफाया तय हैं… जिसको लेकर बीजेपी के लोग देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है… और जनता को साधने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है…

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों का मतदान हो चुका है…. इन पांच चरणों में चार सौ उन्तीस लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है…. बाकी के दो चरणों में एक सौ पंद्रह सीटों पर मतदान होना है…. इसी कड़ी में कल यानी 25 मई को छठे चरण में अट्ठावन सीटों पर मतदान होना है…. इसी बीच अशोक गहलोत ने चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जन सुराज के तहत पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर के बहाने बीजेपी पर हमला बोला है….. और अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी…. औऱ उन्होंने लिखा चुनावों में जनता का रुख देखकर BJP अब पूरी तरह हताश हो चुकी है….. BJP ने अपने सभी नेताओ, समर्थकों और सिंपेथाइजर्स को एक ही भाषा काम में लेने के निर्देश दिए हैं… जिसमें वो पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने का दावा करें.. और जनता में BJP के पक्ष में भ्रम की स्थिति बन सके…. इसी कारण अब प्रशांत किशोर सहित तमाम राजनीतिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों एवं पत्रकारों द्वारा भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है….

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है…. जिसको लेकर अशोक गहलोत ने ये प्रतिक्रिया दी है…. औऱ प्रशांत के इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने सियासी वार किया है…. वहीं अशोक गहलोत ने प्रशांत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह लोग बीजेपी के पक्ष में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं… और लोकसभा चुनाव  में अपनी हार को देखते हुए बीजेपी ने अपने रणनीति के तहत अपने सभी लोगों को जनता को भ्रमित करने के लिए चार सौ पार करने और सरकार बनने का दावा करने के लिए कहा गया है… जिसको लेकर अब आखिर के बचे दो चरणों के लिए बीजेपी के नेता, राजनीतिक विश्लोषक समेत सभी बीजेपी के समर्थकों ने झूठ बोलना शुरू कर दिया है… और जनता को गुमराह करने के लिए बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहें है… और देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहें है…

बहरहाल अब बाकी के बचे दो चरणों में इस तरह की बयानवाजी और दावे का कोई खास असर नहीं होने वाला है… और बीजेपी की सभी जुमलों को देश की जनता भलीभांति समझ चुकी है… और पांच चरण के मतदान के बाद बीजेपी सत्ता से बाहर जा चुकी है… बता दें यह दौर दो हजार उन्नीस वाला नहीं है… इस बार मोदी के झूठ का कोई जादू नहीं चल रहा है… मोदी से देश की जमना नफरत करने लगी है… जिसके परिणामस्वरूप बीजेपी को जनता ने नकार दिया है… देश की जनता से किए गए किसी भी वादे को पीएम मोदी के द्वारा पूरा नहीं किया गया है… आपको बता दें पीएम मोदी इन दिनों खूब इंटरव्यू दे रहे है… और गोदी मीडिया बहुत अच्छे से प्रश्न करती हैं… और मोदी बड़ी एक्टिंग के साथ जवाव देते हैं… लेकिन आज तक दिए गए अपने किसी इंटरव्यू में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर अपने विजन को नहीं बताया है… रोजगार को लेकर बीजेपी के किसी नेता, मंत्री नहीं बोल रहें है…

बता दें कि बीजेपी के सभी नेता बस घिसी पिटी बातें कर रहें हैं… और मंदिर-मस्जिद की बातें करने में जुटे हुए है… उनके पास जनता को लेकर कोई विजन ही नहीं है कि सरकार बनने के बाद देश में रोजगार बढ़ाने के लिए किस प्रकार का प्लान तैयार किय़ा है… वहीं महंगाई को कम करने के लिए किस प्रकार से काम किया जाएगा… सिर्फ जनतो को तोड़ने और उनके बीच में नफरत फैलाने का काम कर रहें है.,.. वहीं चारों तरफ से निराश बीजेपी अब झूठे दावे करने लगीं है… लेकिन पिछले दस सालों से जनता मोदी की सभी बातों को समझ चुकी है… और अब सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है… वहीं अब आखिरी के बचे दो चरणों में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा…. और इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी… आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी अपने जिस स्वारूप को लेकर जानी जाती थी… जिसको चंद दो-तीन लोगों ने मिलकर पार्टी के अस्तित्व को खत्म कर दिया है… और बीजेपी अब एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द ही घूम रही है…

आपको बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दो हजार के चुनाव को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की था… वहीं चुपनावी रणनीतिकार लगातार अपनी भविष्यवाणी करते रहते हैं… हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी दो हजार उन्नीस के मुकाबले और भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है…. और कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ और विपक्ष के पक्ष में कोई लहर नहीं है…. बीजेपी को सत्ता में आने का रास्ता पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है…. जिसके बाद से विपक्ष के नेता प्रशांत किशोर के बहाने बीजेपी को जमकर धो रहे है…

आपको बता दें कि देश में जारी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने में अब मात्र ग्यारह दिन का समय बाकी बचा है…. वहीं चुनावी नतीजे चार जून को जारी होने वाले हैं…. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं….. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी की हो रही है… जिसको लकेर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए मजकर निशाना साधा है….. और कहा चुनावों में जनता का रुख देखकर बीजेपी में हताशा का दौर है…. वहीं जनता के बीच में भ्रम पैदा करने के लिए ऐसी बयानवाजी की जा रही है… कि जनता बाकी बचे दो चरणों में भ्रमित होकर मतदान करने के लिए असमंजस की स्थित में आ जाए और वोट ही न करें… जिससे बीजेपी को फाय़दा हो जाए… लेकिन इस बार मोदी जी को मलाई खाने को नहीं मिलेगा… पिछले दस सालों से मोदी ने खूब मलाई का स्वाद लिया है… और जनता को किनारे कर दिया… वहीं जब चुनाव आया तो फिर एक बार जनता याद आई… और फिर जनता में नफरत फैलाकर वोट मांगना शुरू कर दिया… वहीं पिछले दस सालों से बीजेपी और मोदी के झूठ को सुन-सुनकर जनता परेशान हो चुकी है… और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए काम कर रही है….

दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी तीन सौ सत्तर पार और एनडीए के चार सौ पार का नारा दे रही है… हालांकि चार जून को चुनाव के नतीजों के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button