BJP सरकार पर दिग्विजय सिंह का हमला, कहा- देश में पंचर वाले सिर्फ मुसलमान है

प्रधानमंत्री मोदी के वक्फ संपत्ति और मुसलमानों पर दिए बयानों के बाद कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हो रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री मोदी के वक्फ संपत्ति और मुसलमानों पर दिए बयानों के बाद कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हो रहा है. यह विवाद अब राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है, जिसमें अल्पसंख्यक अधिकारों का मुद्दा प्रमुखता से उभर कर आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर जयंती पर यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इसके साथ वक्फ प्रॉपर्टी के इस्तेमाल को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे. पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से लगातार पलटवार किया जा रहा है. इसी कड़ी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी सरकार है वहां अल्पसंख्यकों पर दुश्मनों जैसा व्यवहार हो रहा है.

पीएम मोदी के वक्फ और मुसलमानों पर दिए बयानों पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या देश में पंचर वाले सिर्फ मुसलमान है , मेरा आरोप है कि नरेंद्र मोदी आप नाथूराम गोडसे की विचारधारा की आप महात्मा गांधी की विचारधारा के कतई नहीं है. अगर बीजेपी को मुस्लिमों की इतनी चिंता है तो किसी मुस्लिम को बीजेपी आख़िर क्यों नहीं अध्यक्ष बना देती है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. जहां-जहां बीजेपी और डबल इंजन की सरकार है अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार किया जा रहा है. प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है.

बीजेपी का अगला निशाना चर्च
दिग्विजय सिंह ने वक्फ विधेयक पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन वक़्फ बोर्ड बिल पास हुआ उसके अगले दिन
बीजेपी सरकार ने चर्च पर हमला शुरू कर दिया बीजेपी वाले किसी के सगे नहीं हैं. इनका अगला निशाना चर्चा ही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत मुसलमानों के हित की नहीं रही है. वक्फ कानून पर पीएम मोदी बोले कि अब गरीबों की जमीन नहीं लूट पाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस
की असली सच्चाई है. पीएम ने कहा, अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के
पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती. इसी बयान पर कांग्रेस हमलावर है.

Related Articles

Back to top button