निशांत कुमार का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री
बिहार की राजनीति में जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार की राजनीति में जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन पता नहीं क्यों विपक्ष इस पर सवाल खड़े कर रहा है. उन्होंने एक फिर बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि मेरे पिता को फिर बहुमत दें.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल गर्माता जा रहा है. राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण सेट करने में लगे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है. साथ ही अगले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता मेरे पिताजी को फिर से चुनाव में जीत दिलाएगी और उन्हें
मुख्यमंत्री बनाएगी. प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, इस पर निशांत कुमार ने कहा कि मेरे पिताजी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता साल 2010 से ज्यादा इस बार बहुमत से जीत दिलाएगी.
मेरे पिताजी को फिर बहुमत देंः निशांत कुमार
अगले मुख्यमंत्री को लेकर किए गए सवाल पर निशांत ने साफ कर दिया कि नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा, “अमित शाह अंकल और सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन पता नहीं क्यों विपक्ष इस पर सवाल खड़े कर रहा है. उन्होंने एक फिर बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि मेरे पिता को फिर बहुमत दें.
इससे पहले कल सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “अब यह साफ हो गया है कि बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम के पद पर बने रहने नहीं देना चाहती. वह पहले से ही शक्तिहीन नजर आ रहे हैं. उनका मुखौटे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और जनता दल यूनाइटेड को (केंद्रीय मंत्री) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन और (कार्यकारी अध्यक्ष) संजय कुमार झा जैसे लोग चला रहे हैं, दोनों ने खुद को बीजेपी के हाथों बेच दिया है.”
सैनी के एक बयान पर तेजस्वी का कमेंट
साथ ही तेजस्वी ने जेडीयू को सलाह देते हुए कहा कि उसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उस बयान को गंभीरता से लेना चाहिए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर संकेत दिया था कि बीजेपी उन्हें (नीतीश कुमार को) बतौर मुख्यमंत्री एक और कार्यकाल नहीं देगी. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.
तेजस्वी ने यह बयान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से दिए गए बयान के बाद आया. सैनी को इस कार्यक्रम में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हरियाणा में बीजेपी को सत्ता में वापस लाने वाली हमारी विजय यात्रा बिहार में भी बनी रहनी चाहिए. मुझे यकीन है कि अगले चुनाव में सम्राट चौधरी की अगुवाई में बीजेपी जीतेगी.” तेजस्वी यादव ने इस बयान पर कहा , “जेडीयू को इस कमेंट पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. सैनी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. ऐसा लग रहा है कि सैनी ने पार्टी की ओर से द्वारा लिए गए फैसले का खुलासा कर दिया है, हालांकि इसे सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं.”