बिहार कांग्रेस में नाराजगी, एक गुट ने बुलाई बैठक; प्रदेश अध्यक्ष बोले- अब इंकलाब होगा

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. पहले चरण में 121 सीटों पर 1200 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में है. महागठबंधन में आखिरी समय तक सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया, यही वजह रही कि कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए. यही वजह है कि अब इस टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में ही खासा विरोध देखने को मिल रहा है.
बिहार कांग्रेस में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर गहरा असंतोष है. पार्टी आलाकमान द्वारा जातिगत आधार पर टिकट वितरण से एक गुट नाराज है, जिसकी अगुवाई में पटना में बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ भी जबरदस्त नाराजगी है, जिससे पार्टी में खुलकर अंतर्कलह सामने आ गई है.
टिकट बंटवारे से नाराज हैं कार्यकर्ता
बिहार में कांग्रेस ने भले ही कम सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हों, इसके बाद भी जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. कई कार्यकर्ता सीट बंटवारे से खासे नाराज बताए जा रहे हैं.
इसी को लेकर कांग्रेस के एक गुट ने पटना में बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर में बुलाई है. इस बैठक में पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस कई नेता शामिल होंगे. पार्टी आलाकमान द्वारा विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने के फैसले से एक़ गुट, नाराज है. पूरी नाराजगी बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का साफ संदेश
कांग्रेस कार्यकर्ता एक तरफ जहां अपना विरोध दिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने ट्वीट करके अपने तेवर दिखा दिए हैं, राजेश राम ने X पर पोस्ट करके लिखा है, दलित दबेगा नहीं.. झुकेगा नहीं, अब इंकलाब होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जातिगत आधार पर टिकट बंटवारे से कांग्रेस का एक़ धरा बेहद नाराज है. बिहार कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आ गया है. अभी 2 दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष के सामने ही पटना एयरपोर्ट जमकर लात -घूंसे चले थे. पटना में कांग्रेस का विक्षुब्ध गुट आज प्रेस कांग्रेस करके टिकट बंटवारे पर अपनी नाराजगी जाहिर करेगा.

Related Articles

Back to top button