उत्कृष्टïता अवॉर्ड से सम्मानित डीएम कौशल राज शर्मा

लखनऊ। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 15वें सिविल सर्विस-डे पर हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी, मथुरा और सिद्धार्थनगर जिलों को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए जाने को लेकर जिलों के डीएम को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को उत्कृष्टता अवॉर्ड से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देशभर में अव्वल रहने पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित किया है। पीएम स्वनिधि योजना में बनारस ने लक्ष्य के सापेक्ष 106 फीसदी सफलता प्राप्त की है। यह योजना ठेला पटरी दुकानदारों के लिए है। उन्हें दस हजार रुपए का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है। कौशल राज को इससे पहले भी चार राष्टï्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। कौशल राज शर्मा वाराणसी में तैनाती के बाद से ही अपनी शानदार कार्यशैली को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। इसलिए यहां के प्रशासन पर लोगों की खास नजर रहती है।

वाराणसी में 32 हजार लोगों को मिल चुका है योजना का लाभ
प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम श्रेणी में वर्ष 2021 के लिए वाराणसी ने देश भर में प्रथम प्रधानमंत्री पुरस्कार हासिल किया है। प्रधानमंत्री अवार्ड वर्ष 2021 के लिए छह श्रेणी में घोषित किए गए हैं। ये एक अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 के बीच किए गए उत्कृष्टï कार्यांे को ध्यान में रखकर किए गए हैं। इस वर्ष पहला मौका है जब वाराणसी को राष्ट्रीय स्तर का सम्मान हासिल हुआ है। पीएम स्वनिधि योजना से अब तक वाराणसी में लगभग 32 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button