डोनाल्ड ट्रंप को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस का बड़ा एक्शन, आरोपी गिरफ्तार  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद सनसनी का माहौल बन गया। सूत्रों के मुताबिक अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी FBI की तरफ से मिली सूचना के आधार पर की गई।  46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था। इसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

शैनन एटकिंस ने ट्रंप को दी धमकी !

शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में ट्रंप के एक पोस्ट में लिखा था कि ‘अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है।’ पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। उसे फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोकीन के तीन बैग भी मिले।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह गिरफ्तारी FBI की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। यह मामला खास तौर पर FBI और सीक्रेट सर्विस के लिए संवेदनशील है, पिछले साल भी डोनाल्ड ट्रंप को मारने की दो बार कोशिश की जा चुकी है। हालांकि ये सब कोशिशें नाकाम साबित हुईं। इसके चलते FBI और सीक्रेट सर्विस ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।

बताया जा रहा है कि शैनन एटकिंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए अपने पोस्ट को लेकर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने दावा किया कि वो मजाक कर रहा था, लेकिन वेस्ट पाम बीच के पुलिस प्रमुख टोनी अराउजो ने यह मानने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा, ‘यह कोई मजाक नहीं है। आज के माहौल में ऐसी बातें कहना काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं।’ पुलिस के मुताबिक शैनन एटकिंस पर ड्रग रखने का आरोप है। वहीं  इसके अलावा शैनन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आरोप दूसरी डिग्री का अपराध माना जा रहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सोशल मीडिया पर हिंसक या धमकी भरे पोस्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
  • डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर FBI और सीक्रेट सर्विस लगातार चौकन्नी है।
  • ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button