गुजरात दौरे पर केजरीवाल, बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा– 30 साल में डर और भ्रष्टाचार का राज

अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे आम आदमी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के 30 साल के शासन पर तीखा हमला बोला, आरोप लगाया कि राज्य में डर और भ्रष्टाचार का माहौल है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे आम आदमी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के 30 साल के शासन पर तीखा हमला बोला, आरोप लगाया कि राज्य में डर और भ्रष्टाचार का माहौल है. केजरीवाल ने दावा किया कि लोग अब AAP को बदलाव की उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं. इसके साथ ही वे पार्टी के लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. नए-नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना और उनसे बातचीत करना है. इस दौरे का मकसद ही पार्टी और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और कार्यकर्ताओं में जोश भरना है. अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में पिछले 30 सालों से शासन किया है. हालांकि यहां के हालात सुधारने के बजाय स्थिति खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि आज हर तरफ डर और भय का माहौल है. यही वजह है कि लोग आम आदमी पार्टी को ही अब बदलाव के तौर पर देख रहे हैं.

लोग हमारे पास आ रहे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 30 सालों से BJP गुजरात पर राज कर रही है. इन 30 सालों में BJP ने गुजरात को खाई में धकेल दिया है. हर जगह डर और करप्शन है. जो लोग उनके खिलाफ, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें वे डराते और धमकाते हैं. उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. वे खुलेआम करप्शन करते हैं. कोई भी उनके करप्शन के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता. लोग AAP की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं.

जनता AAP को उम्मीद से देख रही- केजरीवाल
उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 महीनों से AAP पूरे राज्य में रैलियां कर रही है. हमारे पास पैसे भी नहीं हैं. लेकिन, लोग अपने खर्चे पर AAP की रैलियों में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे भी नहीं हैं. हमारी तो फक्कड़ पार्टी है. लेकिन लोग अपने खर्च पर रैलियों में आ रहे हैं. लोगों को अब कांग्रेस से कोई भी उम्मीद नहीं है. अब जनता बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी को उम्मीद से देख रही है.

बीएमसी चुनाव में हुआ मशीनरी का इस्तेमाल
अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इतनी गड़बड़ियां करने के बावजूद, वे बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाए. तो, इससे साफ पता चलता है कि जनता उनके खिलाफ है लेकिन वे मशीनरी का गलत इस्तेमाल करते हैं.

Related Articles

Back to top button