पहले की सरकारों ने की थी चरण सिंह की उपेक्षा : धनखड़
- भारत रत्न दिए जाने के बाद पीएम को दी बधाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने पूर्व सरकारों को ऐसी महान हस्तियों को सम्मान न दिए जाने को लेकर अपना रोष भी व्यक्त किया। उन्होंने ऐसी महान हस्तियों को सम्मान न दिए जाने पर नाराज की जाहिर की है।
वहीं वर्तमान की केंद्र सरकार द्वारा इस फैसले को लिए जाने के बाद उनकी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए जब मुझे पता चला कि भारत के पांच सपूतों को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – भारत रत्न दिया जा रहा है, तो मैं नई ऊर्जा से भर गया। पूरा देश और दुनिया उन्हें बहुत अच्छे से जानती है। चरण सिंह का पूरा जीवन गांवों और किसानों के लिए समर्पित था। उन्होंने आपातकाल के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और अपने सिद्धांतों से कभी नहीं डिगे। यकीन मानिए, आज देश के करोड़ों लोगों को चैन की नींद आएगी। वे सोच रहे थे कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया, लेकिन आज जब उन्हें सम्मान दिया गया है तो दिल को तसल्ली होती है, मन पर प्रभाव पड़ता है और एक नया उत्साह मिलता है।