नेपाल में सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.5 की तीव्रता
काठमांडू। नेपाल में आज (23 नवंबर) तडक़े सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल के चितलांग जिले में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ये झटके गुरुवार की सुबह लोगों ने महसूस किए. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
गुरुवार को आए इस भूकंप में अभी तक किसी तरह की कोई हानि होने की जानकारी नहीं है. बता दें कि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में 3 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान काफी नुकसान हुआ था. इस भूकंप में हुए नुकसान से नेपाल अभी भी उबर नहीं पाया है.
नेपाल में 3 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी. जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही हजारों लोग घायल हो गए थे, साथ ही हजारों लोगों के घर ढह गए थे. नेपाल में आए इस भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए थे.
गौरतलब है कि 21 नवंबर को अफगानिस्तान के काबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. मंगलवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र 73 किलोमीटर जमीन के नीचे बताया गया था.