जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप, मंडराया सुनामी का खतरा
नई दिल्ली। जापान के उत्तर मध्य क्षेत्र में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. इशिकावा के नोटो प्रायद्वीप में 1.2 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं, जिससे एक दुर्लभ बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
शुरुआती भूकंप के बाद, कई झटके आए और नोटो प्रायद्वीप क्षेत्र में सुनामी के 5 मीटर तक की ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका जताई गई. इसके अलावा, 80 सेंटीमीटर की लहरें टोयामा प्रीफेक्चर तक पहुंच गईं, जबकि 40 मीटर की लहरें काशीवाजाकी, निगाटा प्रीफेक्चर में भी देखी गईं.
स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, 40 सेंटीमीटर की लहरें निगाटा के साडो द्वीप तक पहुंच गईं. सुनामी से यामागाटा और ह्योगो प्रान्तों के भी प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रान्त में अनामिज़ु से लगभग 42 किलोमीटर (26 मील) उत्तर पूर्व में 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में आया. झटके स्थानीय समयानुसार शाम 4:10 बजे महसूस किए गए.