असम के गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। असम के गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां करीब एक बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। हालांकि, इस भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
हिमाचल में भी आया था भूकंप
शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही थी। इसके अलावा राजस्थान के जालोर में भी 2:26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे, इनकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी