गर्मियों में जरूर खाएं ये हरी सब्जियां, बिमारियों से रहेंगे कोसों दूर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी होना एक आम समस्या है। इस मौसम में लूज मोशन, कब्ज, गैस, एसिडिटी से लोग परेशान रहते हैं। जिसकी वजह से हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन गर्मियों में मिलने वाली कुछ सब्जियां इन परेशानियों से बचा सकती हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इस मौसम में आप अपने खानपान का उचित ध्यान रखें ताकि बीमारियों से बच सकें। गर्मियों में हमें अपनी डाइट में ऐसी सब्जियों को शामिल करना चाहिए, जो हमारी सेहत को फिट और एक्टिव रखें ऐसे में गर्मियों में रोजाना घर पर ऐसी सब्जियां लाएं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है।
खीरा
- गर्मियों में रोजाना घर पर खीरा जरूर लाएं और इसको अपनी डाइट में शामिल करें।
- खीरा पोषक तत्वों से भरपूर है और साथ ही इसमें पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है।
- खीरा एक ऐसी सब्जी है, जो गर्मियों में हमारी सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
- ऐसे में गर्मियों में खीरा खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है।
लौकी
- गर्मियों में लौकी की सब्जी बहुत फायदा करती है।
- लौकी की सब्जी खाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, लेकिन सब्जियों में लौकी को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है।
- लौकी में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाती है और लौकी खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें भी नहीं होती हैं।
- ऐसे में गर्मियों में रोजाना घर पर लौकी जरूर लाएं और लौकी को अपनी डाइट में भी जरूर शामिल करें।
परवल
- गर्मी के मौसम में सब्जी मंडी में परवल खूब देखने को मिलते हैं।
- इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी1, विटामिन-सी, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
- यह हमारे शरीर के ब्लड को साफ करने में मदद करता है औऱ स्किन को भी हेल्दी रखता है।
तोरई
- यह गर्मियों में मिलने वाला लोकप्रिय सब्जी है। इसे तोरी या तोरई के नाम से जाना जाता है ।
- अगर आप पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, तो आप अपनी डाइट में तोरई जरूर शामिल करें।
- इसमें मौजूद एंजाइम पाचन में सहायता करते हैं और स्वस्थ आंत को बढ़ावा देते हैं।
हरी पत्तेदार सब्जियां
- गर्मियों में रोजाना घर पर पालक, चौलाई और पुदीना जैसी पत्तेदार सब्जियां भी लानी चाहिए।
- इन्हें गर्मियों में अपनी डाइट में शामिल करना बहुत फायदेमंद होता है. हरी सब्जियों में भरपूर आयरन और कैल्शियम होता है।
- इन सब्जियों में कई दूसरे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और सेहत को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।
नींबू
- गर्मियों में रोजाना घर पर नींबू जरूर लाएं।
- गर्मियों में घर में नींबू का पानी बनाकर पीना सबसे ज्यादा जरूरी और अच्छा माना जाता है।
- नींबू एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है, और इसमें विटामिन सी और मिनरल्स भी पाए जाते हैं।
- इसका पानी बना के पीने के अलावा आप इसको सलाद में या किसी सब्जी में डालकर भी खा सकते हैं।