ईडी ने नुसरत से मांगे अतरिक्त दस्तावेज

  • फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का है आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को टीएमसी सांसद व बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां से सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के संबंध में अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं। इस विशेष वित्तीय संस्थान पर बुजुर्ग व्यक्तियों को किफायती आवासीय फ्लैट का लालच देकर उनसे बड़ी रकम ठगने का आरोप है। इससे पहले इस मामले में ईडी के समन पर नुसरत 12 सितंबर को मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता में ईडी कार्यालय में हाजिर हुईं थी। हालांकि, उस दिन नुसरत जहां ने सभी दस्तावेज जमा नहीं किए, जो उनसे इस मामले में मांगे गए थे। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने नुसरत जहां से और दस्तावेज मांगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दिन नुसरत जहां के जरिए पेश दस्तावेजों में उक्त इकाई के साथ उनके जुड़ाव के साथ-साथ आय-व्यय विवरण पर स्पष्टता का अभाव है। 12 सितंबर को ईडी अधिकारियों ने नुसरत से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी दफ्तर से निकलते समय सांसद ने मीडिया से कहा था कि उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया है और जरूरत पडऩे पर भविष्य में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि उक्त कंपनी के खिलाफ आरोप है कि वरिष्ठ नागरिकों से कई करोड़ रुपये एकत्र कर उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने की बजाय उनके पैसे का इस्तेमाल नुसरत जहां सहित कंपनी के अन्य निदेशकों द्वारा निजी आवासीय फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था। हालांकि, पिछले महीने यह मामला सामने आने के बाद नुसरत जहां ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने उक्त कार्पोरेट इकाई से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने मार्च 2017 में इस्तीफा दे दिया और मार्च 2017 में 1.40 करोड़ रुपये ब्याज सहित ऋ ण भी चुका दिया था।

Related Articles

Back to top button