हमारे सवालों का जवाब नहीं दे रही ईडी: आतिशी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशायल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए एक बार फिर समन जारी किया है। सातवीं बार समन जारी होने पर दिल्ली मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आतिशी ने पीसी के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक और गैरकानूनी समन भेजा गया है। उन्हें सातवीं बार समन भेजा गया है। उन्होंने ईडी के हर समन पर अपना जवाब भेजा है। हर समन पर हमने सवाल पूछे हैं। किस आधार पर समन भेजा जा रहा है। ईडी ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है। अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। ईडी खुद कोर्ट पहुंची है। अभी उन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
वहीं आतिशी ने ये भी दावा किया कि सरकार की ओर से अरविंद केजरीवाल को धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने गठबंधन किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।