ED ने VIVO के देशभर में 44 सेंटर्स पर मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर कार्रवाई
ED raids VIVO's 44 centers across the country, crackdown on money laundering allegations

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो के खिलाफ कार्रवाई की है। ED के अधिकारियों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में देश भर में 44 जगहों पर तलाशी ली गई है। चीनी मोबाइल फोन कंपनियां IT और ED के निशाने पर हैं। ED ने इस साल फरवरी में शाओमी के अवैध रूप से पैसा भेजने के मामले में जांच शुरू की थी। ED के मुताबिक शाओमी ने भारत में काम 2014 में शुरू किया और 2015 से पैसा भेजना शुरू किया।