झारखंड में निजी सचिव के घर पर ED की छापेमारी, मिला नोटों का पहाड़
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां माहौल गरमाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां माहौल गरमाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान ED ने भारी संख्या में नकदी नोट बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ED ने कैश बरामद किया है।
दरअसल, PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत ED ने करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि ED की यह कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है। इसके साथ ही कई राजनेताओं के ठिकानों पर पर ईडी ने रेड की है। बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के मंत्री आलमगिर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की। इस छापेमारी में भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है। ऐसे में कैश बरामद की गिनती जारी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। ईडी ने आज सोमवार (6 may) को झारखंड के रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर करीब 6 स्थानों पर रेड की। मामले में ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9:30 बजे तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिनती हो चुकी थी। नोटों की गिनती अब भी जारी है। छापेमारी में सेल सिटी समेत कई जगहों पर ED की टीम पहुंची है। जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम ने यह कार्रवाई कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन लोगों के यहां ईडी की रेड की जा रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी भी शामिल हैं।