4PM न्यूज नेटवर्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज गैंगरेप मामले में संदीप घोष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर बृहस्पतिवार (12 सितंबर) को छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ED के अधिकारियों ने कोलकाता के ताला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित कार्यालय में छापेमारी की है। साथ ही ED की एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क स्थित घोष के पैतृक घर पर भी छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता में अन्य जगहों पर छापेमारी की है। ED की टीम संदीप घोष के पिता, सत्य प्रकाश घोष के घर पर भी तलाशी ले रही है। करप्शन केस में ईडी की यह दूसरी बड़ी रेड मानी जा रही है। पिछली छापेमारी में ED ने काफी दस्तावेज बरामद किए थे। उन दस्तावेजों के आधार पर ही अब इन लोगों के ठिकानों पर ये रेड्स जारी हैं।
आपको बता दें कि संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल हैं, जहां 9 अगस्त को एक ट्रेनी लेडी का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि हत्या से पहले ट्रेनी डॉक्टर संग रेप किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की छापेमारी कई इलाकों में भी चल रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ED की एक अन्य टीम आरजी कर अस्पताल को उपकरण की आपूर्ति करने वाले संस्थान के कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है।सरकारी अस्पताल और संस्थान के बीच कुछ संदिग्ध लेन-देन है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ED के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) भी सरकारी अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।
- CBI ने इस मामले में घोष और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।