अनिल अंबानी की कंपनियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, धन शोधन मामले में ₹1120 करोड़ की संपत्तियां जब्त

यस बैंक से लिए गए कर्ज में कथित फंड डायवर्जन के आरोपों पर ईडी ने रिलायंस ग्रुप के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है। एजेंसी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े धन शोधन मामले में ₹1,120 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं।
ईडी ने किन संपत्तियों को किया जब्त
ईडी ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 7 संपत्तियां, रिलायंस पावर लिमिटेड की 2 संपत्तियां और रिलायंस वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की 9 संपत्तियां शामिल हैं। इन कंपनियों के अलावा, एजेंसी ने रिलायंस वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस वेंचर एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स फी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आधार प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गमेसा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर मौजूद बैंक बैलेंस और फिक्स्ड डिपॉजिट भी सील किए हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि रिलायंस वेंचर एसेट मैनेजमेंट और फाई मैनेजमेंट सॉल्यूशंस द्वारा किए गए अनक्वोटेड निवेशों को भी जब्त किया गया।



