बिपरजॉय तूफान का असर जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
Biparjoy storm will soon get relief from heat
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
UP में तेज गर्मी से अब जल्द ही राहत मिलेगी। जहा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों तापमान 40 डिग्री हो गया है, तो वहीँ कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। लू और गर्म हवाएं लोगों को घरों से बहर नहीं निकल रहें हैं। वहीं रात का तापमान भी सामान्य से कुछ जिलों में 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है जिससे रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.अरब सागर में सक्रिय हुआ बिपरजॉय तूफान गुरुवार को गुजरात के कच्छ में लैंडफॉल होगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने यूपी में इस तूफान के असर के बारे में बताते हुए कहा कि तूफान के कारण 17 जून से ही मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. 18 और 19 जून को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.वहीं जो मानसून बिहार में आकर रुक गया था, तूफान के कारण आगे बढ़ेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश तथा तेज रफ्तार में हवा चलेगी. जिससे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी. इस तूफान के कारण मानसून भी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा और मानसून की पहली बारिश भी अट्ठारह जून से शुरू हो जाएगी।
https://www.youtube.com/live/InZero5UFaU?feature=share