वोट चोरों को बचा रहा चुनाव आयोग: खरगे

  • कांग्रेस अध्यक्ष बोले- कर्नाटक ‘मतदाता धोखाधड़ी’ मामले में जानकारी छिपाई
  • कहा- आयोग भाजपा के दबाव में आ गया है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्वाचन आयोग पर ‘अहम जानकारी छिपाने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि यह कथित ‘वोट चोरी’ के पीछे के लोगों को प्रभावी ढंग से बचा रहा है। खरगे ने ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले फॉर्म सात में जालसाजी कर मतदाताओं को हटाने के प्रयास से संबंधित मामला ठंडा पड़ गया है क्योंकि निर्वाचन आयोग ने अब तक आरोपियों को पकडऩे के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण आंकड़े साझा नहीं किये हैं।
आयोग ने फिलहाल इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उसने अतीत में कांग्रेस के ऐसे सभी दावों को निराधार बताया था। खरगे ने प्रश्न किया, क्या निर्वाचन आयोग अब भाजपा का ‘वोट चोरी’ का अड्डा बन गया है? उन्होंने कहा, इस घटनाक्रम को समझिए। मई 2023 के कर्नाटक चुनावों से पहले कांग्रेस ने अलंद निर्वाचन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाने का खुलासा किया था। फॉर्म सात में जालसाजी कर एक बेहद जटिल प्रक्रिया के जरिए हजारों मतदाताओं के अधिकार छीन लिए गए। खरगे ने कहा, फरवरी 2023 में एक मामला दर्ज किया गया। जांच में 5,994 जाली आवेदन सामने आए जो मतदाता धोखाधड़ी के बड़े पैमाने पर प्रयास का स्पष्ट प्रमाण था। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने दोषियों को पकडऩे के लिए सीआईडी जांच का आदेश दिया। खरगे ने कहा, लेकिन दिक्कत यहां है, जहां आयोग ने पहले जालसाजी का पता लगाने के लिए जरूरी दस्तावेजों का एक हिस्सा साझा किया था, वहीं अब उसने महत्वपूर्ण जानकारी छिपा ली है और ‘वोट चोरी’ के पीछे के लोगों को प्रभावी ढंग से बचा रहा है! कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आयोग किसे बचा रहा है? भाजपा के ‘वोट चोरी’ विभाग को? क्या आयोग भाजपा के दबाव में आ रहा है ताकि सीआईडी जांच को पटरी से उतारा जा सके?’

घुसपैठियों के समर्थन में धमकियां दे रहा विपक्ष : संबित पात्रा

बीजेपी ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के नेता घुसपैठियों के समर्थन में बीजेपी नेताओं को धमकियां दे रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देश में विपक्ष घुसपैठिया बचाओ आंदोलन चला रहा और तंज किया कि राहुल गांधी की जो यात्रा निकली है वह घुसपैठिया बचाओ यात्रा बन गई है। पात्रा ने कहा कि चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव ड्राइव से विपक्ष के अंदर विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार में एक प्रकार की हताशा और निराशा का माहौल है और उसके परिणाम स्पष्ट रूप से सामने आ रहे हैं। पात्रा ने कहा कि झारखंड के वरिष्ठ मंत्री इरफान अंसारी कहते हैं कि जो घुसपैठियों की बात करेगा, जो बांग्लादेशी कहेगा, भाजपा की कब्र हम झारखंड में खोद देंगे। संबित ने कहा कि ये सिर्फ एक धमकी नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए बेहद गंभीर और खतरनाक संकेत है। पात्रा ने अपील की कि कोलकाता हाई कोर्ट को इस मामले का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे व्यक्ति को जेल भेजा जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button