चुनाव आयोग एनडीए के नेताओं की जांच भी करे : राउत

  • सामान की चेकिंग को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले नेताओं की एक-दूसरे पर बयानबाजी जारी है। वहीं अब सामान की चेकिंग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी सवाल किया है। संजय राउत कहा, हमारे सामान की जांच की जा रही है (ईसी पर्यवेक्षकों द्वारा), हालांकि, क्या आप एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस, नरेंद्र मोदी, अमित शाह के हेलीकॉप्टरों, कारों की भी जांच कर रहे हैं… वहां क्या है? क्या चुनाव है। संजय राउत ने आगे कहा, आयोग के पर्यवेक्षक यह नहीं देख पा रहे हैं कि महाराष्ट्र में पैसा कैसे बांटा जा रहा है? हम उन्हें बार-बार बता रहे हैं कि क्या हो रहा है।
इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आ रहे सर्वे के नतीजों पर भी संजय राउत ने टिप्पणी की थी। संजय राउत ने कहा था कि सर्वे पर बिल्कुल भरोसा मत कीजिएगा। ऐसा ही सर्वे लोकसभा चुनाव के दौरान आया था और इसमें पीएम मोदी के लिए 400 पार की बात कही गई थी। एमवीए 160-170 सीटें जीतेगी।

मोदी का बैग भी चेक करना, वहां मत झुकना : उद्धव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारी उनका बैग चेक करने आए, जिसे लेकर उद्धव नाराज हो गए। उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में उद्धव अधिकारियों से मोदी-शाह के बैग चेक करने की मांग करते नजर आए। उन्होंने कहा- मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।

Related Articles

Back to top button