शाह भी नहीं बचा पाए पशुपति कुमार पारस का ऑफिस

  • पटना में खाली करना पड़ा पार्टी दफ्तर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बागी चाचा पशुपति कुमार पारस को अमित शाह भी नहीं बचा पाए। उन्हें पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यालय खाली करना पड़ा। घटनास्थल की तस्वीरों में 1 व्हीलर रोड स्थित बंगले से सारा सामान बाहर ले जाते हुए दिख रहा है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने उन्हें ऑफिस खाली करने का नोटिस दिया था। कोर्ट और भवन निर्माण विभाग ने उन्हें ऑफिस खाली करने के लिए 13 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही ऑफिस खाली कर दिया गया और पारस अपने एमएलए कॉलोनी स्थित घर में शिफ्ट हो गए।
पशुपति पारस को यह बंगला चार दशक पहले विधायक रहने के दौरान मिला था। फिर चुनाव हारने के बाद यह घर दिवंगत राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी के नाम पर आवंटित कर दिया गया। अक्टूबर 2020 में राम विलास के निधन के बाद चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच मतभेद के बाद एलजेपी दो हिस्सों में बंट गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस ने बंगला बचाने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर की, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button