वेस्ट यूपी में छिड़ा चुनावी साइबर वार
- तरानों के सहारे वोटरों का लुभाने की कोशिशें
लखनऊ। वेस्ट यूपी में प्रचार-प्रसार जोरों पर है। मेरठ का किठौर विधानसभा में प्रत्याशियों का प्रचार धरातल के साथ वर्चुअल माध्यम पर भी जोर पकड़ने लगा है। सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी यहां अपने चुनाव को धार दे रहे हैं। उनके समर्थक भी अपने नेता के वीडियो, फोटो और पोस्टर को शेयर कर रहे हैं। जिसमें किठौर विधानसभा सीट से इस बार सपा और रालोद के प्रत्याशी शाहिद मंजूर मैदान में हैं। जबकि भाजपा से सत्यवीर त्यागी ताल ठोक रहे हैं। बसपा से केपी मावी हैं, तो कांग्रेस से बबीता सिंह गुर्जर मैदान में हैं। फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम पर इसमें से कुछ प्रत्याशी कविताओं, गीतों के माध्यम से तो कुछ प्रत्याशी आल्हा के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी पर सक्रिय हैं।
सभी माध्यमों पर उन्होंने एक तरह के पोस्ट डाले हैं। फेसबुक पेज पर जहां उन्होंने यूपी सरकार के फर्क साफ है के विज्ञापन शेयर किए गए हैं। किठौर की कार्यकारिणी के साथ बैठकों की तस्वीर को भी उन्होंने पोस्ट किया है। ट््िवटर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता- आंखों में वैभव के सपने, पग में तूफानों की गति हो- का पोस्ट भी डालकर संदेश देने की कोशिश की है। अपने नामांकन की सूचना भी दी है।